Bhiwani News : हाथों में कटोरा लेकर सडक़ों पर उतरे एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के लिए मांगी भीख

0
79
NHM employees came out on the streets with bowls in their hands and begged for the government
सरकार के खजाने भरने के लिए भीख मांगते एनएचएम कर्मचारी।
  • भीख में एकत्रित हुए रूपयों से सरकार का खजाना भरेंगे एनएचएम कर्मचारियों : कर्मचारी नीलम

(Bhiwani News ) भिवानी। नियमितीकरण, 7वां वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मेडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर जारी एनएचएम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रहा। लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांग मानने की बजाय सरकार के खजाने खाली होने की बात कह रही है। सरकार के इसी ब्यान से गुस्साए एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन कर सरकार के खजाने भरने के लिए भीख मांगी। एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन स्थानीय लघु सचिवालय से शुरू हुआ तथा नागरिक अस्पताल होते हुए वापिस धरना स्थल पर ही संपन्न हुआ।

सरकार की वायदाखिलाफी के चलते कोरोना योद्धा भीख मांगने को मजबूर

इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने हाथों में कटोरे लेकर राहगीरों से सरकार के खजाने भरने के लिए भीख मांगी। एनएचएम कर्मचारी विजेंद्र सिवानी व नीलम ने कहा कि सरकार कहती है कि एनएचएम कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है। ऐसे में एनएचएम कर्मचारियों ने सडक़ों पर उतरकर सरकार के लिए भीख मांगी है, ताकि सरकार के खजाने भरकर एनएचएम कर्मचारियों की मांगें पूरी करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार उन्हे वार्ता के लिए तो बुला लेती है, लेकिन उनकी मांग मानने की बजाए सिर्फ आश्वासन देकर उन्हे टरका देती है। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी के चलते कोरोना योद्धा भीख मांगने को मजबूर है, ताकि भीख से एकत्रित हुए रूपये सरकार के खजाने में जमा करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि वे पिछले 27 वर्षो से सरकार में अपनी सेेवाएं दे रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी अपने हकों के लिए सडक़ों पर है तो यह सरकार की नाकामी है। एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :छात्रों ने एंटी रैगिंग को लेकर लिखे स्लोगन