- भिवानी जिले को मिलेगी चार एक्सरे मशीन व 6 सीआर सिस्टम
(Bhiwani News ) लोहारू। लोहारू क्षेत्र के लोगों को अब एक्सरे की सुविधा के लिए निजी केंद्रों या अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहारू में करीब दो वर्ष से खराब पड़ी एक्सरे मशीन की जगह नई एक्सरे मशीन सीआर सिस्टम के साथ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा द्वारा लोहारू के उपमंडल नागरिक अस्पताल में नई 300 एमए एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम की मांग को मंजूरी देते हुए एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम की खरीद बारें एचएमएससीएल को निर्देश जारी कर दिए है।
विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया
उम्मीद है कि जल्द ही एचएमएससीएल द्वारा उक्त एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम की नियमानुसार खरीद कर इसे लोहारू के उपमंडल नागरिक अस्पताल में भेजा जाएगा। ध्यान रहे कि लोहारू के सरकारी अस्पताल में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से एक्सरे मशीन खराब है तथा इसे बार-बार रिपेयर करवाने के बाद भी यह सही काम नहीं कर रही थी जिस बारें विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया था तथा इस पुरानी मशीन को कंडम घोषित कर इसकी जगह नई एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा सिविल सर्जन डा. रघुबीर सिंह शांडिल्य के निर्देशानुसार लोहारू के सरकारी अस्पताल की इस मांग बारें उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तथा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए नई एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम उपलब्ध करवाने की सिफारिश की गई।
महानिदेशालय द्वारा हाल ही में प्रदेश भर की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए 8 एक्सरे मशीन 500 एमए तथा 74 एक्सरे मशीन 300 एमए व 150 एमए की 3 एक्सरे मशीन सहित 108 सीआर सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी गई है। भिवानी जिले में उपमंडल नागरिक अस्पताल लोहारू सहित सीएचसी मिरान व जमालपुर में 300 एमए एक्सरे मशीन, भिवानी जिला अस्पताल के लिए 500 एमए एक्सरे मशीन की खरीद के अलावा उपमंडल नागरिक अस्पताल, लोहारू, सीएचसी धनाना, मिरान, मानहेरू, कैरू, जमालपुर के लिए 6 सीआर सिस्टम की खरीद का भीे मंजूरी प्रदान की गई है। ऐसे में लोहारू सहित भिवानी जिले के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है।
लोहारू के उपमंडल नागरिक अस्पताल में करीब डेढ़ वर्ष से एक्सरे मशीन खराब होने के कारण क्षेत्र के मरीजों को एक्सरे के लिए निजी केंद्रों या भिवानी जिला अस्पताल के अतिरिक्त पिलानी व चिड़ावा का रूख करना पड़ृता था जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था वहीं आर्थिक बोझ भी मरीजों पर पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से नई एक्सरे मशीन की मांग की जा रही थी जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए नई एक्सरे मशीन की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।
सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार व जांच की सुविधा मिले
सिविल सर्जन डा. रघुवीर सिंह शांडिल्य ने बताया कि उनका प्रयास है कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार व जांच की सुविधा मिले। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है तथा महानिदेशालय को भी जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में उपकरणों व अन्य सामान की मांग बारें अवगत करवाया जाता है। विभाग द्वारा भिवानी जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए चार एक्सरे मशीन व 6 सीआर सिस्टम की मंजूरी दी गई है जिनकी खरीद एचएमएससीएल द्वारा की जाएगी तथा संबंधित संस्थाओं में भेजा जाएगा। इसके बाद मरीजों को एक्सरे की सुविधा उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : कामरेड ओमप्रकाश का विभिन्न गांवों व बार एसोसिएशन सभागार में हुआ भव्य स्वागत