(Bhiwani News) लोहारू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार व उपमंडल कानूनी सेवा समिति लोहारू के चेयरमैन एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को लोहारू के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर लगया गया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित छात्रों को जागरूक किया
इस शिविर में पैनल अधिवक्ता नरेश शेखावत ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित छात्रों को जागरूक किया और कानून के बारे में और मेगा लीगल कैंप में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण लोहारू व नालसा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य आदि विषय भी सम्मिलित रहे ।
इस शिविर में आपदा पीड़ितों के लिए योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, बाल हितैषी विधिक सेवाएं संरक्षण योजना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजना, गरीबी उन्मूलन की प्रभावी योजना, एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, उपचार, पुनर्वास और भेदभाव का उन्मूलन को लेकर क्रियांवित योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल पूनम व स्कूल स्टाफ व मांगेराम पीएलवीआदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गत 23 वर्षो से अधर में बाल विकास भवन का निर्माण कार्य