Home खास ख़बर Bhiwani News:जिला कारागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के...

Bhiwani News:जिला कारागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिवस

0
83
Celebrated international day against drug abuse and illegal traffcking
जिला कारागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में जिला कारागार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिवस स्वास्थ्य विभाग के सहयोग और कानूनी सहायता रक्षा परामर्श स्टाफ द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श के डिप्टी चीफ एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल और बबली पवार ने संयुक्त रूप से जेल कैदियों को नशीली दवाइयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी रोकने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को नशे की लत के रूप में भी जाना जाता है जो एक मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है।

नशे की लत सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है। यह लोगों और समाज को सामाजिक, शारीरिक, सांस्कृतिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देता है। ड्रग्स लोगों में डर, चिंता और असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं। यह सीधे मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के ग्रे मैटर को प्रभावित करता है जिससे उनके लिए उचित प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाता है। ड्रग्स की लत से भूख और वजन में गंभीर कमी, कब्ज, चिंता और चिड़चिड़ापन, नींद न आना और बौद्धिक कामकाज में धीरे-धीरे कमी आ सकती है। वे दर्द निवारक और नींद लाने वाले के रूप में काम करते हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलर बबीता दहिया व अमित चावला, स्वास्थ्य विभाग से लैब अटेंडेंट प्रीति, जेल स्टाफ उपस्थित रहा।