Bhiwani News:भिवानी में मानसून की पहली बारिश, कहीं राहत तो कही बनी आफत

0
112
View of the waterlogged situation in the city after the rain.
बारिश के बाद शहर में बनी जलभराव की स्थिति का दृश्य।

Bhiwani News भिवानी। भिवानी शहर में बुधवार को मानसून की पहली कही राहत तो कही आफत बनकर बरसती। इस बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली तो वही विभिन्न कॉलोनियों व मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति भी देखने भी  को मिली, जिसने नागरिकों की समस्या बढ़ाई। स्थानीय हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर, कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक सहित अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी। क्षेत्रवासियों कृष्ण, नरेश, श्यामपाल व विरेंद्र ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में जो कई स्थानों पर सीवरेज और नाले ओवर फॉलो हो चुके हैं। पानी खड़ा हुआ है तथा जल राव के कारण कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। उन्होने कहा की गर्मी से राहत जरूर मिली है,

बारिश से भिवानी की विभिन्न कंपनियों में बनी जलभराव की समस्या, नागरिक हुए परेशान

बारिश के पानी से शहर के अंदर जलभरा भी हुआ है। इसी लए जिला प्रशासन संज्ञान ले, ताकि आगे आने वाली बारिश में इस प्रकार की समस्या ने खड़ी हो। गौरतलब होगा कि मानसून के सीजन में भिवानी शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए भिवानी जिला प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग की टीम को सतर्क होकर काम करना होगा, ताकि आगे मानसून की तेज बारीश में अधिक समस्या शहर में न खड़ी हो सके।

यह भी पढ़ें: https://www.aajsamaaj.com/bhiwani-newsinternational-day-against-drug-abuse-and-illegal-trafficking/