Bhiwani News :श्री श्याम मंदिर में दही हांडी उत्सव रहा आकर्षण का केंद्र

0
112
Dahi Handi festival was the center of attraction in Shri Shyam Mandir
श्री श्याम मंदिर में दही हांडी उत्सव के दौरान विजेता टोली को सम्मानित करते ग्रुप सदस्य।

(Bhiwani News) सतनाली। कस्बा स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर लखदातार ग्रुप द्वारा सोमवार रात्रि भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था तथा बाबा श्याम व श्रीकृष्ण को भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के दौरान भारी संख्या में महिलाओं सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा उन्होंने भजनों के माध्यम से श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। देर रात तक भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। इससे पूर्व मंदिर में दही हांडी उत्सव भी मनाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। दही हांडी में बच्चों व युवाओं की टोली ने शिरकत की तथा हांडी को नारियल से तोड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। दही हांडी तोड़ने वाली विजेता टोली को ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। मध्यरात्रि श्री कृष्ण जन्म के समय आतिशबाजी की गई तथा जमकर खुशियां मनाई गई। अंत में पंजीरी व माखन मिश्री के साथ पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान लखदातार ग्रुप के प्रधान करूण वालिया, दिग्विजय सिंह शेखावत, जितेंद्र पारीक, भूपेंद्र जांगड़ा, नीरज शर्मा सहित अनेक सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चुनावों को लेकर माहौल भांपने में लगे है छुटभैया कार्यकर्ता