Bhiwani News : नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 15 नामांकन पत्र हुए दाखिल

0
237
15 nomination papers were filed on the last day of nomination on Thursday
नामांकन दाखिल करते हुए
  • कांग्रेस से राजबीर फरटिया सहित इनेलो बसपा गठबंधन, जेजेपी व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

(Bhiwani News ) लोहारू। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को कांग्रेस से प्रत्याशी राजबीर फरटिया सहित कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र एसडीएम कोर्ट में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मनोज दलाल के समक्ष जमा कराए गए हैं। इनमें इनेलो, जजपा, आम आदमी पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया ने अपने छोटे भाई नरेंद्र कुमार का कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करवाया है। नामांकन प्रक्रिया के बाद राजबीर फरटिया ने अपने चुनाव प्रचार अभियान चलाया और कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। एसडीएम मनोज दलाल ने नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजबीरसिंह फरटिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं उन्होंने नामांकन के एक अतिरिक्त सेट जमा कराए हैं। उनके भाई नरेन्द्र फरटिया ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर आवेदन जमा कराया है।

13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी

इनेलो व बसपा पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर भूप सिंह निवासी गांव बैराण ने नामांकन दाखिल कराया है। आम आदमी पार्टी से गीता बाला निवासी आदर्श नगद भिवानी ने नामांकन भरा है। वहीं विनोद पुत्र रामसिंह ने आप के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है। जननायक जनता पार्टी से अलका आर्या ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। एसडीएम एवं आरओ ने बताया कि संदीप पुत्र नफेसिंह गांव ढाणी बल्हारा, सूरजभान पुत्र बख्तावर निवासी गांव सोहांसड़ा, राजबीर पुत्र भरतसिंह गांव अमीरवास, अमरसिंह पुत्र उदमीराम चैहडक़लां, राजबीर पुत्र मुलाराम गांव ढाणी अकबरपुर, सुरेश कुमार कायत निवासी कुड़ल, कृष्ण कुमार पुत्र सतपाल गांव बारवास, संजय पुत्र बीरबल गांव बिसलवास, राजबीर पुत्र बेगराज गांव हरियावास ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन जमा कराए हैं। इससे पहले भाजपा से जयप्रकाश दलाल और उनके पुत्र रोहित दलाल ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था और इससे पहले भी आजाद प्रत्याशी के तौर सज्जन भारद्वाज ने उनके कार्यालय में नामांकन जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार,तहसीलदार नवनीत,नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, एनटी कृष्ण वर्मा, कानूनगो अनिल मेंचू, प्राचार्य राजबीर सांगवान, एटीओ जयसिंह,हीरालाल सांगवान, श्याम सुंदर सांगवान, राजीव वत्स,जगबीर फरटिया,जयपाल वर्मा, महेंद्र गहलोत, प्रद्युमन,अनिल कुमार, सुशील बिश्नोई, एमटी ललित कुमार सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस व बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला

अपने नामांकन के समय दिए गए हलफनामे में राजबीर सिंह फरटिया के पास नकद राशि के रूप में करीब 21 लाख 54 हजार रुपये है जबकि अलग-अलग बैंक खातों में करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये जमा है। राजबीर फरटिया की चल और अचल संपत्ति की बात की जाए तो चल संपत्ति करीब 15 करोड़ की है वहीं अचल संपति करीब 43 करोड़ रुपयों में है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोहारू विधानसभा में कांग्रेस व बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News :लोहारू की जल निकासी व्यवस्था राम भरोसे, संबंधित अधिकारी बने लापरवाह