Bhiwani News : भिवानी के युवराज ने वर्ल्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मैडल

0
129
Yuvraj of Bhiwani won bronze medal in World Junior Wushu Championship
विजेता खिलाड़ी युवराज पदक दिखाते हुए।
  • युवराज अब दिसंबर माह में होने वाली नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटा : कोच भारत सूरजभान

(Bhiwani News) भिवानी। बीते 22 से 29 सितंबर तक चाईना के बुरनाई में आयोजित हुई वल्र्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में स्थानीय हनुमान गेट रेलवे फाटक के नजदीक स्थित कवि सूरजभान अजायब कॉलोनी निवासी युवराज ने ब्रांज मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।

कवि सूरजभान अजायब के पौत्र युवराज की उपलब्धि से ना केवल परिजनों, बल्कि अन्य खेल प्रेमियों में भी खुशी है। इस बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी युवराज के पिता व कोच भारत सूरजभान ने बताया कि चाईना के बुरनाई में आयोजित हुई वल्र्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में युवराज ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए ब्रांज पदक हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि युवराज अब दिसंबर माह में होने वाले सब जूनियर नेशनल खेलों की तैयारी में जुटे हुए तथा उनका उद्देश्य इस प्रतियोगिात में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम और भी ऊंचा करना है। जिसके लिए वे कड़ा अभ्यास कर रहे है। कोच भारत सूरजभान ने बताया कि वुशू एक प्रकार की मार्शल आर्ट खेल है।

जिसमें वुशू के विभिन्न रूपों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाता है। वुशू एक चीनी मार्शल आर्ट है, जिसमें किक, पंच, जंप और अन्य लड़ाकू मूवमेंट शामिल होते हैं। युवराज की उपलब्धि पर चाचा अनिल कुमार, कोच बीरू, इंटरनेशनल बॉक्सर जितेंद्र, राजेश कुमार, सुमित, सन्नह, सोनू, हुकमचंद, बलबीर, सोमबीर, राजबीर, विनोद , जतिन, अंश, युवराज की माता शीला, सोनिया, पूनम, रजनी, शीतल, नीरू, सलमा, शालू, जिया सहित अनेक खेल प्रेमियों ने शुखी जताई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां की रवाना