- अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है ऐतिहासिक धरोहरों का गौरवमयी इतिहास : ध्यानदास
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से युवा जागृति जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सानिध्य व पुजारी ध्यानदास महाराज के नेतृत्व में भिवानी एक प्राचीन संस्कृति, नाम से विशेष अभियान की शुरूआत की गई है।
जिसके तहत नागरिकों को जिला की ऐतिहासिक धरोहरों, प्राचीन परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, ताकि अपनी मूल संस्कृति व जड़ों से दूर होती युवा पीढ़ी का ध्यान अपनी गौरवमयी संस्कृति एवं इतिहास की तरफ केंद्रित किया जा सकें। इसी कड़ी में पुजारी ध्यानदास महाराज के नेतृत्व में शहरवासियों ने तोशाम के बारादरी क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया तथा उनका इतिहास जाना।
तोशाम के बारादरी क्षेत्र के 12 दरवाजे जिसे महाराजा पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाया गया
इस मौके पर पुजारी ध्यानदास महाराज ने बताया कि तोशाम के बारादरी क्षेत्र के 12 दरवाजे है, जिसे 12 ईस्वी में महाराजा पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाया गया था तथा यहां पर पृथ्वीराज चौहान जनसभाएं लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करते थे।
उन्होंने कहा कि हमारी विरासत ही हमारी पहचान है तथा इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके इतिहास से जोडऩा और आने वाली पीढिय़ों को अपनी संस्कृति से अवगत कराना है। पुजारी ध्यानदास महाराज ने कहा कि आज के दौर में लोग अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में यह अभियान लोगों को अपनी विरासत को समझने और उसे सहेजने की प्रेरणा देगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जनसंगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी ने समाधान शिविर में उठाया मुद्दा