Bhiwani News : देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान : सांसद धर्मवीर सिंह

0
114
Bhiwani News : देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान : सांसद धर्मवीर सिंह
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह स्वदेशी मेले में खरीदारी करते हुए।
  • सरकार की एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सहित अन्य योजनाओं से ले आर्थिक सहायता

‘(Bhiwani News) भिवानी। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेले में लगाए गए स्टालों में अधिकतर युवा स्वयं रोजगार कर लघु उद्योगों के माध्यम से अपने उत्पाद बना रहे हैं। जो की एक मिसाल कायम कर रहे हैं। विकसित भारत के निर्माण में इनका अहम योगदान है। उन्होंने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें।

युवा स्किल डेवलपमेंट के जरिए स्वयं रोजगार करें : धर्मवीर सिंह

अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तु बनाने में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें। सांसद धर्मवीर सिंह वीरवार सायं स्थानीय करोड़ीमल पार्क में चार दिवसीय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खरीददारी कर रहे थे। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि युवा स्किल डेवलपमेंट के जरिए स्वयं रोजगार करें।

क्योंकि भारतीय वस्तुओं की विदेश में भारी मांग है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार की एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सहित अन्य योजनाओं से बेरोजगार युवा आर्थिक सहायता ले कर स्वयं रोजगार करके अपने उत्पाद तैयार करें।

सरकार द्वारा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को विकसित बनाने में उद्योगों का अहम योगदान होता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विज्ञान के नूतन प्रयोग और खोज को जानेंगे भिवानी के बाल वैज्ञानिक