Bhiwani News : 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा अवश्य बनवाएं अपना वोट

0
164
Youth who have completed 18 years of age must get their vote registered
  • ——27, 28 जुलाई व 3, 4 अगस्त को बीएलओ अपने बूथ पर रहेंगे मौजूद

(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम अमित कुमार ने एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना वोट अवश्य बनवाएं ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग सके। उन्होंने कहा कि संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों बीएलओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया है। एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानकर नये वोट बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि 9 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक