- राजकीय महिला महाविद्यालय में युवा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत छात्राओं को दी गई योजनाओं की जानकारी
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय सावित्री बाई फुले राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य विचित्र सिंह के निर्देशन व हरियाणा राज्य सहकारी विकास संघ पंचकूला के तत्वाधान में युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहकारी समिति लोहारू के सहायक रजिस्ट्रार अरविंद हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा कृषि विभाग के एसडीओ राहुल चिल्लर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह सिवाच ने किया।
सहकारी समितियां बनाकर और युवा बैंक से ऋण प्राप्त करके अपनी व्यवसाय को विकसित कर सकते
इस दौरान सहकारिता एवं सहकारी सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अरविंद हुड्डा ने विभिन्न सहकारी योजनाओं जैसे नंदिनी योजना, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं डेयरी उत्पाद योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां बनाकर और युवा बैंक से ऋण प्राप्त करके अपनी व्यवसाय को विकसित कर सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में अमूल के संस्थापक वर्गीज कुरियन के दृढ़ निश्चय के बारे में बताते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त राहुल छिल्लर ने विभिन्न प्रकार की कृषि योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया ताकि समाज में जागरूकता लाकर अन्नदाता किसान की आमदनी को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सहकारी संस्थाओं ने उर्वरक, कृषि, दुग्ध विपणन, सार्वजनिक वितरण, कृषि के लिए कीटनाशक दवाइयां, बीज, अनाज की खरीद, सहकारी बैंकों द्वारा बैंकों द्वारा ऋण देकर सराहनीय भूमिका निभाई है।
कौशल विकास कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
कॉमर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर चिराग ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । देश को अच्छे उद्यमी तभी प्राप्त होंगे जब उनमें कौशल विकास विकसित होगा, इससे देश के तकनीकी एवं आर्थिक विकास में मदद मिलेगी और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : फसलों की पहरेदारी में कट रही किसानों की रातें, रात भर जागकर कर रहे छुट्टा पशुओं से रखवाली