(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए पांच दिवसीय कार्यक्रमों का वीरवार को समापन हो गया। इस दौरान स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच शिक्षकों को सम्मानित कर पांच पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सविता घणघस व राकेश रोहिल्ला ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, विद्वान, आदर्श शिक्षक और राजनेता थे।
अपना जीवन शिक्षा और देश के युवाओं के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। इसलिए उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। चरणदास महाराज व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि शिक्षक की हमारे जीवन में बहुत अहमियत होती है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन को निखारने और एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। साथ ही हमें सही व गलत का फर्क भी समझते है। इसलिए शिक्षक को भविष्य का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर पौधारोपण करना एक सराहनीय कदम है, इससे विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जीवन में शिक्षक के महत्व को याद रखेंगे। सैनी ने बताया कि सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसके तहत विभिन्न सामाजिक कार्य किए, जिनका समापन आज शिक्षकों को सम्मानित कर पौधारोपण कर किया गया।
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…