Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित कर किया पौधारोपण

0
188
Youth Awakening and Public Welfare Mission Trust honored the teachers on Teacher's Day and planted saplings.
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर पौधारोपण करते गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए पांच दिवसीय कार्यक्रमों का वीरवार को समापन हो गया। इस दौरान स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच शिक्षकों को सम्मानित कर पांच पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सविता घणघस व राकेश रोहिल्ला ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, विद्वान, आदर्श शिक्षक और राजनेता थे।

अपना जीवन शिक्षा और देश के युवाओं के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। इसलिए उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। चरणदास महाराज व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि शिक्षक की हमारे जीवन में बहुत अहमियत होती है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन को निखारने और एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। साथ ही हमें सही व गलत का फर्क भी समझते है। इसलिए शिक्षक को भविष्य का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर पौधारोपण करना एक सराहनीय कदम है, इससे विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जीवन में शिक्षक के महत्व को याद रखेंगे। सैनी ने बताया कि सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसके तहत विभिन्न सामाजिक कार्य किए, जिनका समापन आज शिक्षकों को सम्मानित कर पौधारोपण कर किया गया।