Bhiwani News : मिशन लाइफ के तहत यूथ एंड इको क्लब ने विद्यालय में किया पौधारोपण

0
200
Youth and Eco Club planted saplings in school under Mission Life
मिशन लाइफ के तहत विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान यूथ एंड इको क्लब सदस्य।
(Bhiwani News) लोहारू । यूथ एंड इको क्लब मिशन लाइफ के तहत विद्यालयों में सप्ताह भर चले कार्यक्रम के समापन पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू में धरा को हरा-भरा करने, प्राकृतिक संतुलन कायम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत प्राचार्य राजीव आर्य द्वारा बेल का औषधीय पौधा लगाकर की गई। इससे पूर्व कमल शर्मा ने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक समस्या व नियंत्रण पर चर्चा की और कहा कि प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग स्वच्छ पर्यावरण के लिए बड़ा संकट बनता जा रहा है। ऐसे में हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए।

विद्यालय में अर्थ कीपर क्लब का गठन किया गया

यूथ एंड इको क्लब के स्कूल कोऑर्डिनेटर अन्नु देवी ने कहा कि विडंबना है कि जब पिछले दिनों तापमान 50 डिग्री के पास था तब सोशल मीडिया पर लोगों ने करोड़ों पौधे लगा दिए परंतु जमीनी हकीकत पर एक प्रतिशत भी नहीं लग पाए। जब तक हम कम होते पेड़, कटते जंगलों के प्रति गंभीर नहीं होंगे तब तक पर्यावरणीय समस्या विनाशकारी होती जाएगी। उन्होंने बताया विद्यालय में अर्थ कीपर क्लब का गठन किया गया है। मिशन लाईफ लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। मुख्याध्यापक जगवीर ने बताया आज मेगा पौधरोपण के तहत लगभग 250 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाकर विद्यार्थियों को अनके संरक्षण की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। इस दौरान राजीव वत्स, उमेद सिंह, अनिल सैनी, राजेंद्र राणा, नीरज शर्मा, सुरेश कुमार, राजेश कुमारी, बबिता रानी, विद्याधर, सुमित कुमार, सविता चौहान, रेणु शर्मा, अनिल कटारिया सहित समस्त स्टाप व विद्यार्थी मौजूद रहे।