Bhiwani News : योग जीवन का आधार, प्रतियोगिता से बढ़कर जीवनशैली: शिवरतन गुप्ता

0
115
Bhiwani News : योग जीवन का आधार, प्रतियोगिता से बढ़कर जीवनशैली: शिवरतन गुप्ता
आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला योग प्रतियोगिता में विजय रही छात्रओ के साथ विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज समिति सदस्य।
  • सीबीएलयू के तत्वावधान में आदर्श महिला महाविद्यालय में महिला योग प्रतियोगिता संपन्न

(Bhiwani News) भिवानी। योग मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकारों को समाप्त कर ऊर्जा, स्मरण शक्ति और कार्यकुशलता बढ़ाने का माध्यम है। यह विचार वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता ने आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला योग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने योग को “आसन, प्राणायाम और ध्यान का अद्भुत संगम” बताते हुए इसे जीवन में उतारने का आह्वान किया।

युवाओं को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की सलाह दी

समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विपिन कुमार ने कहा कि योग परीक्षा के तनाव को कम करने और मानसिक शांति प्राप्त करने का सरल मार्ग है। उन्होंने युवाओं को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुरेश गुप्ता ने इसे भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि योग अनुशासन और कला का अद्वितीय संगम है।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से अद्वितीय लाभ प्राप्त होते हैं और इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के डीन खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभाग, डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि योग के प्रति जागरूकता भी फैलाती है।

जजों की भूमिका डॉ. विरेन्द्र जी.सी.डब्लू तोशाम, सुनील शर्मा, सीबीएलयू, अनीता चौधरी सीबीएलयू, निशा शर्मा, आदर्श महिला महाविद्यालय, महेन्द्र कोच, सुनील शर्मा योगा फेडरेशन ने निभाई। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के अलावा उपस्थितगण सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श महिला महाविद्यालय, प्रीतम अग्रवाल, पवन केड़िया, संयुक्त सचिव आदर्श महिला महाविद्यालय, डॉ.मितेश शर्मा महंत राजनाथ, विजय किशन अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका व मंच का सचालन डॉ. निशा शर्मा द्वारा किया गया, शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग की कॉर्डिनेटर डॉ. रेनू, नेहा, विभागाध्यक्ष, डॉ. मोनिका सैनी, योगा प्रशिक्षक निशा शर्मा मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

पुरस्कार विजेताओं का सम्मान

प्रतियोगिता में संजू (राजकीय महाविद्यालय, कैरू) को “बेस्ट योगिनी” पुरस्कार से नवाजा गया। आदर्श महिला महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजीव गांधी महिला महाविद्यालय और यूटीडी, भिवानी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सूर्यनमस्कार, धनुरासन, कर्णपीड़ा आसन और हलासन जैसे योग आसनों का प्रदर्शन किया। जजों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी तकनीक, संतुलन और प्रस्तुति के आधार पर किया।