Bhiwani News : रेड रिबन के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय में मनाया विश्व स्वास्थ्य सप्ताह

0
91
Bhiwani News : रेड रिबन के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय में मनाया विश्व स्वास्थ्य सप्ताह
विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय में मौजूद स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी।
  • टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए सभी के जागरूकता प्रयास जरूरी : डॉ. खुशबू

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रैस प्रभारी डा. जगवीर सिंह मान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. सुनीता सांगवान के निर्देशन में किया गया। इसके अंतर्गत रेड रन, पोस्टर और स्लोग्न के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर-1097 के बारे में भी बताया गया।

टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी

इस मौके पर डॉ. खुशबू ने अपने संबोधन में क्षय रोग (टीबी) के कारण, बचाव एवं उपचार के बारे में विद्यार्थियो को बताया गया। उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते कि सही समय पर इलाज हो। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर प्रयास करे तो टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है।

समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगबीर सिंह श्योराण ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत टीबी जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देना, समय पर जांच और इलाज कराने के लिए प्रेरित करना, टीबी से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करना है। इस अवसर पर डॉ. रणधीर समौता, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. अनिल, डॉ. आनंद, डॉ. सुनीता, डॉ. दीपिका, डॉ. संगीता, डॉ. ममता, डॉ. आशा एवं रेड रिबन क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर नशा मुक्त जागरूकता सेमिनार व रैली का आयोजन