Bhiwani News : विश्व स्वास्थ्य दिवस रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
58
Bhiwani News : विश्व स्वास्थ्य दिवस रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते अतिथिगण।
  • रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों से स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती है जागरूकता : अंकुश मिगलानी

(Bhiwani News) भिवानी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय रैडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के वाइस चैयरमेन अंकुश मिगलानी ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यअतिथि का भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी भिवानी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए

वाइस चैयरमेन ने रेडक्रॉस भवन में चल रहे रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस भवन का दौरा भी किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने रैडक्रॉस की प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण को बढ़ाए जाने, रेडक्रॉस व सेंट के आजीवन सदस्य बनाए जाने, दिव्यांगजन के सेवा कार्य में तेजी लाए जाने सहित समाजसेवा की दिशा में किए जाने वाले अन्य कार्यो को बढ़ाने के बारे में रैडक्रॉस सचिव व अन्य कर्मचारियों को निर्देश भी दिए।

रक्तदान जीवनदान

इस मौके पर मुख्यअतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के वाइस चैयरमेन अंकुश मिगलानी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान ना केवल जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक होता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : घायल गाय व अन्य जानवरों के उपचार करने से मना करने पर क्रमिक अनशन पर बैठे गौरक्षक