(Bhiwani News) लोहारू। चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को भौगोलिक सूचना प्रणाली जीआईएस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने जीआईएस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के सह-पार्टनर स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियो-इन्फॉर्मेटिक्स के विशेषज्ञ डॉ. अजय पूनियां रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. सुखबीर सिंह ने की।
करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी दी
उन्होंने जीआईएस यानी भौगोलिक सूचना प्रणाली तकनीक की उपयोगिता और इसके व्यावसायिक अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। तकनीकी अधिकारी संजौली ने जीआईएस के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीआईएस तकनीक को आधुनिक युग की महत्वपूर्ण जरूरत बताया और छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के समापन पर डॉ. सीमा ने वक्ताओं और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के करियर निर्माण में सहायक होते हैं और उन्हें नए अवसरों की जानकारी प्रदान करते हैं।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीआईएस के तकनीकी ज्ञान से अवगत कराना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस अवसर पर प्रो. अनिरुद्ध पूनिया, विनोद कुमार, डॉ. रहमान खान, डॉ. पूनम, डॉ. सुनील, पिंकी, सोनिका, सरिता सहित महाविद्यालय प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नामांकन अभियान के तहत छात्र संख्या वृद्धि का उद्देश्य पूर्ण करें: विजय प्रभा