Bhiwani News : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में मधुमक्खी पालन पर वर्कशॉप का आयोजन

0
104
Workshop on beekeeping organized at Chaudhary Bansi Lal University
कार्यशाला में मौजूद अतिथिगण।

(Bhiwani News) भिवानी। मधुमक्खी पालन एक अच्छा व्यवसाय है। युवा मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार और रोजगार सृजन कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के सहभागी बनाना चाहिए। यह बात भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम मधुमक्खी पालन कर अपनी आय बढ़ाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के सहभागी भी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार के साथ साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही 25 स्टार्टअप प्रारंभ किए जाएंगे, ताकि डीएसटी के प्रावधान अनुरूप सरकार से सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग