(Bhiwani News ) लोहारू।प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है तथा ऐसे में सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेता पूरी तरह से चुनावी मैदान में सक्रिय हो चुके है। सत्ता पक्ष जहां सरकार की योजनाओं, विकास कार्यो व बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी के दावों के बीच लोगों के बीच दस्तक दे रहा है वहीं विपक्ष सरकार की ऑनलाईन पोर्टल, अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों, खिलाडिय़ों के साथ हुए अन्याय आदि मुद्दो पर विफलता को लेकर जनता के बीच जा रहे है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को संपन्न हुए थे।

ऐसे में इस वर्ष भी यह माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में चुनाव होंगे जिसके चलते सरकार भी पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है तथा अब विभिन्न सरकारी विभागों में हलचल भी बढ़ी हुई है। जनता दरबार व समाधान शिविरों के माध्यम से सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन शिविर लगाकर आमजन की सुनवाई की जा रही है ताकि सरकार के प्रति जनता की नाराजगी दूर की जा सके। वहीं विपक्ष द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार पर 15 मुद्दे को लेकर निशाना साधा जा रहा है ताकि सत्ता में 10 साल बाद वापसी सुनिश्चित की जा सके। चुनावों के नजदीक आते ही विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर सक्रिय हो रहे है ताकि चुनाव से पहले उन्हें सरकार की ओर से कुछ हासिल हो सके।

कर्मचारियों को पता है कि यह ट्रांसफर का सही समय

इसके लिए सभी कर्मचारी यूनियन सरकार से वार्ता कर रही है तथा मांगे पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन के साथ-साथ चुनावों में सत्ताधारी दल का साथ न देने की चेतावनी दे रही है। वहीं कर्मचारी वर्ग भी अपने अपने जुगाड़ में लग गए है तथा कार्यकर्ताओं व नेताओं से संपर्क साध कर अपने पसंदीदा स्थान पर नियुक्ति हासिल करने के लिए ट्रांसफर की जुगाड़ में है। कर्मचारियों को पता है कि यह ट्रांसफर का सही समय है क्योंकि इस समय कोई भी नेता किसी की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगा तथा भविष्य में जल्द ही आचार संहिता लगने की भी संभावना है तो बाद में उनका ट्रांसफर के लिए इंतजार लंबा हो सकता है। वहीं दूसरी और लोहारू सहित प्रदेश की 21 अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव भी लंबित है। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी लोहारू नगर पालिका के चुनाव नहीं हो पाए हैं।

अब तक  लोहारू में 13 वार्ड नगरपालिका के होते थे परंतु इस बार 14 वार्डों का चुनाव होगा। इन चुनाव में और भी कुछ देरी होने की संभावना है क्योंकि विधानसभा चुनाव की स्थिति में लोहारू नगर पालिका के चुनाव वर्ष 2025 में ही संभावित हो पाएंगे ऐसी पूरी संभावना है। यही नहीं विभिन्न कर्मचारियों के तबादले आदि भी वर्ष 2025 में सुनिश्चित माने जा रहे हैं। सत्ता पक्ष के नेता भी अचानक से जनता व कार्यकर्ता के कार्य के प्रति व उनकी नाराजगी दूर करने के लिए गंभीर नजर आ रहे है तथा उनके कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयासरत है ताकि आगामी चुनावों में उन्हें इसका सीधा फायदा मिल सके।

बहरहाल चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता से लेकर नेता व सरकारी अधिकारी, कर्मचारी सभी सक्रिय हो चुके है परंतु ऊंट किस करवट पर बैठेगा, यह कहना अभी मुश्किल है। ऐसे में मौजूदा स्थिति में अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता तथा न ही किसी की नाराजगी मोल लेना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

 यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी

 यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह