(Bhiwani News) भिवानी। वूमैन हैल्पिंग सोसायटी की संचालिका एवं प्रधान सुशीला देवी सिंह ने कहा कि समय के साथ हमने बहुत तरक्की की है, लेकिन कुछ क्षेत्र आज भी ऐसे है जहां पर युवतियों व महिलाओं में जागरूकता का अभाव है तथा इसी जागरूकता के अभाव के कारण वे मासिक धर्म के दौरान खासी लापरवाही बरती है तथा जब यह लापरवाही अधिक बढ़ जाती है तो वह बीमारी का रूप भी ले सकती है। यह बात सुशीला देवी सिंह ने गांव कुंगड़ में लगाए गए मेगा कैंप के दौरान लगाई गई स्टॉल युवतियों व महिलाओं को सैनेटर पैड वितरित करते हुए कही।

सामाजिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है सैनेटरी पैड वितरण अभियान : सुशीला देवी सिंह

गौरतलब होगा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के नेतृत्व में गांव कुंगड़ में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में युवतियों व महिलाओं को सैनेटर पैड बारे जागरूक करने के उद्देश्य से वूमैन हैल्पिंग सोसायटी द्वारा स्टॉल लगाई गई तथा सेनेटरी पैड भी वितरित की गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा महिला हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा डायल-112, दुर्गा शक्ति ऐप, गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा से बचने बारे भी जानकारी दी गई। वूमैन हैल्पिंग सोसायटी द्वारा लगाई गई स्टॉल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अतिथिगणों ने निरीक्षण किया तथा सोसायटी के इस अभियान की सराहना की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ममता अरोड़ा, काजल, सोनिया, सुशील गोयत, प्रीति, पिंकी बागड़ी, नीरज कुमार सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स