(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि और महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महामंत्री अशोक बुवानीवाला ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
उन्होंने छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को बधाई दी और कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं की जानकारी मिलती है, साथ ही रचनात्मकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है। महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि टीम प्रबंधन के बल पर यह जीत संभव हुई है और सभी टीम संयोजकों और कार्यक्रम संयोजकों को विशेष बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस जीत ने छात्राओं के ज्ञान और आत्म-सम्मान को बढ़ावा दिया है। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने बताया कि सबके सहयोग और कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है, और इस बार पिछली कमियों को दूर कर अधिक मेहनत की गई थी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रबंधन समिति द्वारा दुपट्टे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल और सुभाष सोनी ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
युवा महोत्सव की कोऑर्डिनेटर नीरू चावला, संयोजिका डॉ. सुचेता सोनी, सहसंयोजिका डॉ. आशिमा यादव, मंच संचालिका डॉ. ममता चौधरी और मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित सभी टीम इंचार्ज भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल के विद्यार्थियों का उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न