- बांग्लादेश में रोटी बेटी छठी की रक्षा की जाए : डॉ अशोक गिरी महाराज
- हिंदू, संस्कृति व हिंदुओं की रक्षा के लिए सरकार आगे आए : चरण दास
(Bhiwani News) भिवानी। बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेशी हिंदुओं पर विगत दिनों से जारी घटनाओं जैसे गंभीर वैश्विक मामले में भिवानी में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य के धार्मिक सामाजिक के वह राष्ट्र से जुड़े हुए संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है भिवानी शहर के अंदर है आज लंबवत होते हुए सभी संगठनों के पदाधिकारी ने देश की सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से अत्याचार बढ़ रहा है इस अत्याचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार है आगे आए और यह बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने का काम करें।
इस्लामी जिहाद वारदात को अंजाम दे रही
श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में बहन बेटियों, संतों व मंदिरों पर अत्याचार कर रहे इस्लाम जिहादी के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भिवानी में संत, महात्माओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से बेटियों, संतो और हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। मंदिरों को तोडफ़ोड़ किया जा रहा है। इस्लामी जिहाद इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे रही है।
इसलिए आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है और देश की सरकार से आह्वान किया है कि बांग्लादेश में रोटी बेटी और चोटी की रक्षा की जाए। देश के प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है कि बांग्लादेश में रोटी बेटी और चोटी की रक्षा की जाए। मंदिरों की रक्षा की जाए, संत महात्माओं को सम्मान दिया जाए, हिंदुओं की रक्षा की जाए,वरना देश के अंदर उबाल होगा।’
विरोध प्रदर्शन के साथ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
महंत चरणदास महाराज ने कहा कि आज हमने शांति प्रिय विरोध प्रदर्शन के साथ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है, जिसमें हमने हिंदू,संस्कृति व हिंदुओं की रक्षा के लिए, बहन बेटियों के सम्मान के लिए सरकार से अपील की है कि उनकी रक्षा के लिए सरकार कदम बढ़ाए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में बहन बेटियों के सम्मान को खतरा है,हिंदू और संतों को खतरा बना हुआ है। लगातार बांग्लादेश जो इस प्रकार की हठ धर्मिता अपना रहा है और वहाँ पर कटरपंथी इस्लाम के लोग हिंदुओं और हिंदुओं के मठों पर जो बर्बरता ढा रहे हैं, इसके लिए सरकारी आगे आए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता व अनेक संगठनों के पदाधिकारी विरोध में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मिशन बुनियाद सुपर 100 खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन