Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला

0
206
Cleaning worker found a bag full of weapons in Bhiwani bus yard
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के बस यार्ड शाखा में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक बस में सफ़ाई के दौरान बैग मिला। बैग को जब खोला गया तो उस में पिस्तौल, कारतूस चाकू मिले। या तो किसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है और सबूत मिटाने के उद्देश्य से किसी बदमाश ने इसे बस में रख दिया।

बस में पड़े बैग में मिले पिस्तौल, कारतूस व चाकू

बैग गुरुग्राम से आई बस में बस की सफाई करने वाले कर्मचारी को मिला। भिवानी से एक बस सुबह गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। दोपहर बाद बस फिर से गुरुग्राम से भिवानी आई थी। बस को यार्ड में पार्क किया गया था,ताकि उसकी सफाई की जाये। सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी को बैग मिला उसने बैग ड्यूटी पर तैनात यार्ड कर्मचार को  दे दिया। यार्ड में तैनात ड्यूटी क्लर्क नागेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार बरामद हुए और पुलिस को सूचना दी गई थी। वही सब्जी मंडी चौकी से पहुंचे एसआई देवेंद्र ने बताया कि सूचना के आधार पर वे यहां पर पहुंचे तथा बैग में दो पिस्तौल चार कारतूस और चाकू मिले है। हथियार कब्जे में ले लिए है करवाई शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग