(Bhiwani News) सतनाली। बेशक सतनाली में तीन दशक के लंबे इंतजार, 15 बार शिलान्यास के बाद सरकार द्वारा वर्ष 2016 में क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बस स्टैंड निर्माण को पूरा कर दिया हो परंतु इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोग आज भी बेहतर परिवहन सेवाओं को तरस रहे है।
बस स्टैंड के निर्माण के बाद सतनाली से प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों, कस्बों व सीमावर्ती राजस्थान के पिलानी, झुंझुनू, चिड़ावा, सीकर, जयपुर के अलावा रोहतक, चंडीगढ़ सहित मुख्य धार्मिक स्थलों व अनेक शहरों के लिए सीधी परिवहन सेवा व लंबी दूरी की बस सेवाएं उपलब्ध करवाने के दावे विभाग द्वारा किए गए थे। समय बीतने के साथ-साथ दावों की हवा निकलने लगी है तथा सेवाओं में विस्तार नहीं हो पाया है।
राजस्थान जाने वाले यात्रियों को तो सबसे अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि राजस्थान के लिए यात्रियों को मजबूरन गैर कानूनी तरीके से सवारियां ढो रही निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है। यहां के लोग पिछले काफी समय से राजस्थान के शहरों के लिए बस चलाए जाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर चुके है।
बावजूद इसके राजस्थान के शहरों के लिए बस सेवा शुरू नहीं की गई है। ध्यान रहे कि राजस्थान की सीमा से सटा कस्बा सतनाली करीब पांच दर्जन से भी अधिक गांवों का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। राजस्थान के गांवों, शहरों व कस्बों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते है।
राज्य परिवहन विभाग ने राजस्थान के शहरों के लिए बस सेवा शुरू नहीं की है, जिस कारण यात्रियों को बुहाना, सिंघाना, खेतड़ी, चिड़ावा, सूरजगढ़ के लिए निजी बसों में सफर करना पड़ता है। वहीं कुछ दिनों पहले खाटू श्याम जी के लिए चलाई गई रोडवेज बस भी बंद हो गई। नतीजतन यात्रियों को निजी बसों में सफर करना पड़ता है। परिवहन विभाग व सरकार द्वारा क्षेत्र में बस सेवाओं में विस्तार न किए जाने के कारण यात्री निजी बसों के शोषण का शिकार हो रहे है।
गौरतलब है कि राजस्थान की ओर से निजी बसें विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सतनाली तक आ रही है। यात्रियों को भी मजबूरी में इन बसों में यात्रा करनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि राज्य परिवहन विभाग द्वारा राजस्थान के शहरों व धार्मिक स्थलों के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध न करवाए जाने से उन्हें मजबूरन ही जान को जोखिम में डालकर निजी बसों में सफर करना पड़ता है। उन्होंने राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक से गुहार लगाते हुए सतनाली बस स्टैंड से राजस्थान के कस्बों व शहरों के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है।
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…
साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (Bhiwani News) भिवानी। जिला भिवानी की…
नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक संस्कृति व परंपरा का ज्ञान : आरएसएस प्रदीप…
(Yamunanagar News) साढौरा। मोहल्ला रामदासिया के रहने वाले दो स्कूली छात्र चार दिन से लापता…