- उपायुक्त की अपील पर सरपंच कविता देवी ने घूंघट हटाकर घूंघट प्रथा को समाप्त करने का दिया संदेश
(Bhiwani News) भिवानी। मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार जिला के तोशाम उपमंडल के गांव ढाणी बीरन में देर रात आयोजित जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम ने जिला भिवानी और हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के लिए सामाजिक बुराई पर्दा प्रथा को मिटाने का एक सार्थक और कारगर संदेश दिया। उपायुक्त महावीर सिंह कौशिक की कुप्रथा पर चोट और अपील पर गांव की सरपंच कविता देवी ने तुरंत घूंघट की ओट खोल कर पर्दा प्रथा को हटाने की पहल की।
वहीं दूसरी ओर तमाम गणमान्य ग्रामीणों ने भी दोनों हाथ उठा कर गांव में बहुओं को अपनी बेटियों के समान मानते हुए गांव में पर्दा प्रथा को दूर करने का प्रण लिया। इस पर उपायुक्त ने सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया और कहा कि गांव ढाणी बीरन द्वारा लिया गया यह संदेश प्रदेश भर की महिला सरपंचों के साथ-साथ देशभर की अन्य महिला पंचायत प्रतिनिधियों में जाएगा।
सरकार के निर्देशानुसार गांवों में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गांवों में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया जाता है। इसी कड़ी में जिला के गांव ढाणी बीरन में रात्रि दरबार कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि राजबीर ने गांव की समस्याओं को रखना चाहा तो उपायुक्त ने सरपंच प्रतिनिधि की बजाय वास्तविक महिला सरपंच को ही समस्याएं रखने को कहा।
इसी बीच यहां यह मालूम हुआ कि सरपंच कविता पढ़ी-लिखी होते हुए भी घूंघट करती हैं और आगे आने में झिझक महसूस करती हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यदि सभी ग्राम वासी पर्दा प्रथा को हटाने का प्रण लेते हैं और सरपंच घूंघट से बाहर आकर समस्याएं रखती हैं तो ग्रामीणों द्वारा रखी जाने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान करवाएंगे, चाहे इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सिफारिश क्यों ना करनी पड़े।
इस पर गांव की सरपंच कविता देवी तुरंत उठकर आगे आई और ना केवल घूंघट उठाया बल्कि पूरे गांव में भी पर्दा प्रथा को समाप्त करने में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। महिला सरपंच ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे गांव में बहुओं को अपनी धर्म की बेटी के समान मानते हुए घूंघट प्रथा को समाप्त करवाएंगे।
यह भी पढ़ें : Jind News : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पहलगाम घटना के विरोध में किया प्रदर्शन