Bhiwani News : गौसेवा कर किया महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज

0
116
Weekly programs started under Maharaja Agrasen Jayanti celebrations by doing cow service
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करते अतिथिगण।
  • मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा भी थी महाराजा अग्रसेन की सोच व नीति : सुभाष गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए समाजहित एवं सेवा के संदेश को प्रत्येक जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीअग्रवाल सभा (रजि.) भिवानी एवं श्रीअग्रसेन ट्रस्ट (रजि.) भिवानी के सहयोग साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आगाज शुक्रवार को स्थानीय नंदीशाला गौशाला में गायों के लिए गुड़ एवं दलिया की सवामणी लगाकर किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि श्रीअग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान रामदेव तायल एवं विशिष्ट अतिथि हरिराम खिच्चुका, विजय किशन अग्रवाल, ज्ञानीराम मित्तल, रामचंद्र मित्तल, देवराज बासिया, सीताराम रेखान, ओमप्रकाश सर्राफ, रवि मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, दीपक लच्छीरामका, रामातार सांकरोडिय़ा, मोहनलाल बुवानीवाला ने शिरकत की।

हिन्दू धर्म में गौ पूजा का खास महत्व

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीअग्रसेन ट्रस्ट के महासचिव सुरेंद्र जैन ने की तथा सान्निध्य समाजसेवी प्रेमप्रकाश का रहा। इस मौके पर मुख्यअतिथि श्रीअग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान रामदेव तायल ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ पूजा का खास महत्व बताया जाता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति, गाय माता की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है, उसे अत्यंत सुखदायी फल मिलता है।

श्रीअग्रवाल सभा (रजि.) भिवानी के प्रशासक सुभाष गोयल ने कहा कि ना केवल मनुष्य, बल्कि जानवरों की सेवा करना भी महाराजा अग्रसेन की सोच व नीति में शामिल था, इसके लिए वे समय-समय पर सहायता के हाथ बढ़ाते थे। जयंती संयोजक नरेश गर्ग, संदीप मित्तल, प्रदीप बंसल, सुनील सर्राफ, अमित बंसल मुंढ़ालिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने युवाओं को मतदान की महत्ता बताकर दिलाई मतदान की शपथ