Bhiwani News : भारत स्काऊट एंड गाईड के 75वें स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रमों का हुआ आगाज

0
128
Weekly programs started on the 75th foundation day of Bharat Scouts and Guides
पौधारोपण करते हुए चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के रोवर्स और रेंजर्स सदस्य।
  • साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर 7 को 75 अध्यापकों व समाजसेवियों का होगा सम्मान : ग्रुप लीडर सागर

(Bhiwani News) भिवानी। भारत स्काउट एंड गाइड के 75वें स्थापना दिवस और हीरक जयंती के अवसर पर हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय के आदेशानुसार 3 से 11 नवंबर तक रोवर्स और रेंजर्स सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान, समाजहित से जुड़े विभिन्न कार्यों के माध्यम से युवाओं को भारत स्काउट एंड गाइड की अहमियत से अवगत कराया जाएगा। रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता और ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ के निर्देशन में चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के रोवर्स और रेंजर्स ने जिला आयुक्त (स्काउट) श्रीभगवान, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पवन कुमार, और जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) नरेश कुमार के नेतृत्व में प्रकृति भ्रमण और पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।

स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में बड़, पीपल, नीम, आम और केला के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त गाइड रीतू परमार रहीं। ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और युवाओं से आग्रह किया कि वे पर्यावरण की स्वच्छता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं ताकि आने वाली पीढय़िों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। ग्रुप लीडर सागर ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तर पर एक सप्ताह तक विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन होगा, जिसका समापन 7 नवंबर को शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहड़ में होगा।

इस समापन कार्यक्रम में 75 अध्यापकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में सह ग्रुप लीडर अमित कुमार, गाइड और रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी, सीनियर रोवर नितेश कुमार, रोवर हर्ष, हिमांशू, विजय, ध्रुव, और रेंजर खुशी, तमन्ना, भावना, याचिका सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की पत्रकार वार्ता