• विधायक राजबीर फरटिया ने झांझडा हसनपुर में किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव झांझड़ा हसनपुर में खेल महाकुंभ का शुभारंभ विधायक राजबीर फरटिया द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। विधायक राजबीर फरटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा खिलाडिय़ों को प्रात्साहित करते हुए एक लाख रूपये विधायक कोटे से देने की घोषणा की और 51 हजार रूपये नगद खिलाडिय़ों को भेंट किए।

इसके अलावा खेलों के शुभारंभ अवसर पर आई सैकड़ों महिलाओं को शॉल और बुजुर्गों को कंबल ओढ़ाकर सम्मानित किया। खेल महाकुंभ में लडक़े व लड़कियों की दौड़ों के अलावा, मटका दौड़ ओपन, कुर्सी संगीत, रस्सा कस्सी, जलेबी दौड़, चकरी दौड़, बुजुर्गों की दौड़, गांव की महिलाओं की दौड़, ट्रैक्टर ट्रोली बैक ओपन, पति पत्नियों के बीच सुई धागा दौड़ों का आयोजन कराया जा रहा है।

महाकुंभ खेलों का आयोजन सात दिन चलेगा

महाकुंभ खेलों का आयोजन सात दिन चलेगा। शुभारंभ अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई तथा विजेताओं को विधायक राजबीर फरटिया ने मेडल पहनाकर व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि झांझड़ा हसनपुर के ग्रामीणों की एकता की बदौलत गांव का खेल ग्राऊंड विश्व स्तर का तैयार हो सका है तथा वे सरकार से इसके लिए आर्थिक मदद करवाएंगे ताकि खिलाडिय़ों को यहां पर तराशा जा सके।

विधायक ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। इस मौके पर भिवानी के अलावा अनेक जिलों और राज्यों के खिलाड़ी मौजूद रहे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मास्टर सरजीत सिंह, कोच नरेन्द्र फौजी, राजेश बलौदा, अनिल बडग़ुजर, संदीप फौजी, राजकुमार, अजय कुमार, नरेश, बाबूलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : बेहतरीन मीडिया प्रबंधन के साथ सूरजकुंड मेले की कवरेज पहुंच रही है देश-दुनिया में : डॉ.अरविंद शर्मा