(Bhiwani News) भिवानी। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां अपने नाम करने वाली पूर्व प्राचार्या एवं वरिष्ठ कवयित्री डा. अलका शर्मा को वैश्विक साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हे यह सम्मान 7 जुलाई को भोपाल में आयोजित 51वें वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव कार्यक्रम निर्दलीय के दौरान मिला।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री विभूषित, वरिष्ठ पत्रकार व माधवराव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने शिरकत की थी। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश भर में खासा नाम कमा चुके अनेक प्रतिभाशाली साहित्यकारों ने भाग लिया था। जिसमें भिवानी निवासी वरिष्ठ कवयित्री डा. अलका शर्मा को भी वैश्विक साहित्य सम्मान मिलना, भिवानी वासियों के लिए गर्व का विषय है। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व प्राचार्या एवं वरिष्ठ कवयित्री डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि इस सम्मान के लिए कार्यक्रम के आयोजकों व अन्य अतिथिगणों का आभार जताती हैं। उन्होंने उनका उद्देश्य साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका व उनमें छिपे सार से आमजन को भी रूबरू कराना है तथा इसी उद्देश्य को लेकर वह प्रयासरत्त हैं।
डॉ. अलका शर्मा ने कहा कि साहित्य किसी संस्कृति की पहचान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि साहित्य से हम अपनी विरासत के बारे में भली प्रकार से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता और मूल्य, साहित्य में सुरक्षित हैं तथा वर्तमान पीढ़ी इनका पालन कर हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा सकती बस उन्हे इस ओर आकर्षित करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी
यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग
यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग