(Bhiwani News) भिवानी। लम्बें वर्षों बाद चरखी दादरी क्षेत्र की नहरों में टेल तक लबालब पानी पहुंचने से किसानों को रबी फसल की बिजाई में राहत मिलेगी और जोहड़ व जलघर भी भरेंगे। चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान ने गांव सांवड़ में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी और नहरों में पानी उपलब्ध करवाने के लिए विभाग और सरकार के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं।

गांव सांवड़ में सरपंच गौरव चौबारला व पूर्व सरपंच रामपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और सम्मानित किया। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन गौरव लांबा का भी धन्यवाद किया। विधायक सांगवान ने बताया कि चुनावी वादों और ग्रामीणों की मांग के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की। दादरी हलका की अधिकांश नहरों में पानी अब पहुंच गया है और 16 नवंबर तक यह उपलब्ध रहेगा।

इससे बिजाई के सीजन में किसानों को लाभ मिलेगा और जोहड़ व जलघर भी भर जाएंगे। विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि नहरों में पानी की कमी न हो और विशेषकर जोहड़ व जलघरों तक पूरा पानी पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन किरणपाल, प्रमोद सांवड़, मा. ओमप्रकाश, ओमपाल चौबारला, धर्मबीर पंवार, सज्जन शर्मा, आनंद ईश्वर, विरेंद्र बीडीसी, पूर्व सरपंच जगदीश सांजरवास, और राजू कमांडो सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अग्रोहा में 10 नंवबर को लगने वाले मेला में भारी संख्या में लोग भाग लेगे : राहुल गर्ग