Bhiwani News : स्वीप अभियान के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
53
Voting awareness program organized under SVEEP campaign
स्वीप अभियान के तहत मतदान जागरूकता रैली को रवाना करते नोडल अधिकारी राजीव वत्स।
  • लोकतंत्र के चुनाव रूपी यज्ञ में शत-प्रतिशत मतदान की आहुति दें मतदाता: राजीव वत्स

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज कुमार दलाल के दिशा निर्देश के अनुसार स्वीप अभियान के तहत मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी  राजीव वत्स ने आजीविका मिशन पीहर महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशन समूह के सदस्यों से लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के अपील की।

मतदान के लिए सभी काम छोड़कर वोट डालना जरूरी

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने में एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक कर जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें। राजीव वत्स ने कहा कि अपने घर, गांव और आस-पास के गांवो में लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा लोकतंत्र के चुनाव रूपी यज्ञ में अपनी आहुति सुनिश्चित करे। इस मौके पर खंड कार्यक्रम प्रबंधक सोमबीर शर्मा कहा की मतदान के लिए सभी काम छोड़कर वोट डालना जरूरी है।

इस अवसर पर रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारो के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वीप टीम से वीरेंद्र एसबीएम, सुपरवाइजर सुशीला, अनिता, मोनिका एवं स्वयं सहायता समूह की अनेक सदस्य मौजूद रही।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू के सरकारी अस्पताल को जल्द मिलेगी नई एक्सरे मशीन व सीआर सिस्टम