Bhiwani News : मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, प्रत्याशियों ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील

0
125
Voters showed enthusiasm, candidates appealed for peaceful voting

(Bhiwani News) लोहारू। विधानसभा चुनावों के लिए आज लोहारू हलके के 246 बूथों पर वोट डाले गए। मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों सहित सभी दलों के उम्मीदवारों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व शांतिपूर्वक मतदान की अपील की। गांव फरटिया भीमा में कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह फरटिया ने अपने परिवार सहित अपना मां का आशीर्वाद लिया तथा बूथ संख्या 233 पर अपना मत डाला।

शारीरिक रूप से अस्वस्थ प्रदीप वधवा ने भी किया मत का प्रयोग:-

सुबह मतदान शुरू होने के बाद मतदान के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोहारू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 217 में वार्ड संख्या 3 निवासी प्रदीप वधवा अस्वस्थ होने के बावजूद अपने पुत्र के साथ मतदान के लिए पहुंचा तथा लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति डालकर मतदान के प्रति अपना जज्बा दर्शाया।

पहली बार वोट डालकर उत्साहित नजर आई रक्षा खटक:-

पहली बार अपने मत का प्रयोग करने बूथ संख्या 218 पर पहुंची वार्ड 4 की रक्षा खटक का उत्साह चरम पर नजर आया। रक्षा खटक ने बताया कि पहली बार मतदान करके उन्हें अपार खुशी हो रही है तथा लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है। लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति डालकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर