Bhiwani News : गांव कैरू में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
147
Voter awareness rally taken out in village Kairu, BEO flagged it off
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीईओ।
  • लोकतंत्र की मजबूती व राष्ट्र की तरक्की में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता जरूरी : बीईओ अनिल शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। मतदाताओं को मतदान के महत्व से रूबरू करवाने के उद्देश्य से गांव कैरू के बाबा मुंगीपा एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स स्कूल के बच्चों द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता जागरूक को खंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मेहरा के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली गांव की विभिन्न गलियों से गुजरी तथा बच्चों ने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया,।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को आगे आते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करनी होगी

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को आगे आते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि मतदान हमारे क्षेत्र के लिए विधायक चुनने का मौका है, जो कि आगे बनने वाली सरकार में नीतियां बनाएंगे तथा क्षेत्र का विकास होगा। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान प्रक्रिया में जरूर सहभागिता करनी चाहिए तथा बिना किसी लालच, दबाव के वोटिंग ज्यादा से ज्यादा करे।

इस मौके पर विद्यालय मुख्य अध्यापक रमेश रंगा ने कहा कि मतदान करके ही हम राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते है। इसलिए हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होना चाहिए और मतदान में बढ़-कर कर भाग लेना चाहिए। पर डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मेहरा ने कहा कि मतदान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते है तथा लोकतंत्र जितना मजबूत होगा, देश की तरक्की भी उतनी ही तेजी से होगी। इसीलिए 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : गौसेवा कर किया महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज