Bhiwani News : जिला में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक करें मतदान: उपायुक्त

0
227
Vote as much as possible to increase voting percentage in the district: Deputy Commissioner
मतदाता जागरूकता चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते तथा हस्ताक्षर करते उपायुक्त महावीर कौशिक।

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव कुड़ल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों व ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।

पौधों के संरक्षण के लिए उनको गोद लेकर करें बच्चों की तरह देखभाल: महावीर कौशिक

कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी एवं पंडित लखमीचंद फोक फाउंडेशन के अध्यक्ष आरसी शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करना है। परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। कभी बेमौसमी बरसात हो रही है और कभी सूखे का सामना करना पड़ा रहा है। गर्मियों में अत्यधिक गर्मी और सर्दियों में अत्यधिक सर्दी हो रही है। इसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमें शुद्ध हवा व ऑक्सीजन मिलती है, जो जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका बच्चों की तरह पालन-पोषण जरूरी है, इसके लिए पौधों को गोद लें ताकि उनके साथ आत्मीयता का भाव बने। कार्यक्रम के दौरान गांव में करीब दो हजार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बच्चों व ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए।

विधानसभा चुनाव में जरूर करेंगे अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग:-

जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने ग्रामीणों ने आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पवित्र पर्व है। एक-एक वोट से ही हार-जीत होती है। अपने वोट से ही हम अपनी मनपसंद व्यक्ति को अपना नेता चुनते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से अधिक मतदान होना चाहिए। इस दौरान डीसी ने स्वीप अभियान के तहत हस्ताक्षर कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। बच्चों ने प्रेरक नारों के माध्यम से नागरिकों को वोट के महत्व के बारे में समझाया।

दुर्लभ किस्म के सैकड़ों साल पुराने गांव के 12 हिंदोख के पेड़ों का बनेगा सुरक्षा कवच

उपायुक्त ने गांव के प्राचीन एवं ऐतिहासिक तालाब के चारों ओर खड़े दुर्लभ किस्म के सैंकड़ों साल पुराने हिंदोख के 12 पेड़ों के सुरक्षा कवच के रूप में चारदीवारी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा ने बताया कि हिंदोख के पेड़ों का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है। ये पेड़ कहीं-कहीं ही नजर आएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पेड़ों के चारों ओर सुरक्षा चबूतरे के रूप में निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान जिला वन मंडल अधिकारी डॉ. राजेश वत्स ने बताया कि जिला में हिंदोख के कुल 28 पेड़ ही हैं, जो 12 तो कुड़ल के इसी तालाब पर हैं। ये पेड़ों की दुर्लभ किस्म है। इनको देखने मात्र से ही असीम शांति की अनुभूति होती है। इनका वेद-शास्त्रों मेें भी बड़ा महत्व है।
इससे पूर्व आरसी शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया और आश्वस्त किया किया उनके द्वारा लगाए गए पौधों की बच्चों की तरह ही देखभाल की जाएगी और उनको जीवंत रखा जाएगा। इस दौरान डीसी ने शहीद बनवारी लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी आईडी भारद्वाज, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ धर्मपाल, आरएफओ ओपी पिलानिया, बाईओ विजय प्रभा, प्राचार्य जेपी रंगा, कॉलेज प्राचार्य मंजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग व विद्यार्थी मौजूद रहे।