Bhiwani News : सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवक-सेविकाओं को किया पुरस्कृत

0
86
Bhiwani News : सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवक-सेविकाओं को किया पुरस्कृत
सात दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि दिनेश कुमार।
  • विद्यार्थियों में समाज के प्रति जिम्मेदारी से अवगत करवाता है एनएसएस शिविर : दिनेश कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जारी सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार एवं अकाउंटेंट गुरदीप ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक आनंद कुमार ने की तथा मंच का संचालन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानीखेड़ा के संस्कृत प्रवक्ता नवीन कुमार ने किया। राज्य स्तरीय सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को जागरूक करना

इसके अलावा सभी जिलों से आए हुए स्वयं सेवकों में से प्रत्येक जिला से उत्तम स्वयंसेवक-सेविका को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ के प्राचार्य राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए हुए अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को जागरूक करना है।

यह युवाओं को सामाजिक सेवा, नेतृत्व कौशल और सामुदायिक विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है। जिला कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार व कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने कहा कि एनएसएस ना केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास में मदद करता है, बल्कि समाज के विकास और सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ग्रुप डी कर्मचारियों ने कार्यस्थल आवंटित करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन