• स्वयं सेवकों ने स्वच्छता जागरूकता के लिए किया पोस्टर और आईईसी वितरण अभियान का शुभारंभ

(Bhiwani News) भिवानी। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत  भारत के स्वयंसेवकों ने एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसके तहत माय भारत के स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर और आईईसी (सूचना, शिक्षा व संचार) सामग्र वितरित करने का अभियान नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय समाज कार्य विभाग से किया गया।

यह पहल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी, ताकि लोग घर बैठे ही इन संदेशों से जुड़ सकें

इन पोस्टरों पर स्वयं सेवकों द्वारा विशेष रूप से स्वच्छता व आईईसी के तहत महत्वपूर्ण बिंदु एवं जानकारियां अंकित करवाई गई तथा इन पोस्टरों को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा यह पहल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी, ताकि लोग घर बैठे ही इन संदेशों से जुड़ सकें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के प्रयासों में शामिल हो सकें।

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी रोहित यादव ने बताया कि माय भारत के स्वयं सेवकों की इस पहल का उद्देश्य देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि माय भारत के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार की गई इस सामग्री में आकर्षक और प्रेरक पोस्टर, ब्रोशर सहित डिजिटल माध्यम शामिल हैं, जो सभी आयु वर्ग के लोगों तक आसानी से पहुंचाए जा सकते हैं। यह सामग्री स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं जैसे हाथ धोने की आदत, प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन और सामुदायिक स्वच्छता पर आधारित है।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भी संकल्प लिया कि वे समाज के हर कोने में स्वच्छता का संदेश पहुंचाएंगे और इसे जन आंदोलन बनाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने माय भारत के स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंडल के प्रधान राजेंद्र और समाज कार्य विभाग के डा. मूलराज, प्रो. जितेंद्र कुमार तथा अन्य विभाग के सदस्य शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : आपात स्थिति में 9 युवाओं ने पहुंचकर किया रक्तदान