• नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के सम्मान में भाजपा कार्यालय में समारोह हुआ आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर के 22 जिलों में 27 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। इन नियुक्तियों को लेकर रविवार को प्रत्येक जिले में नॉमिनेशन फॉर्म भरे गए थे तथा सोमवार को जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई।

फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी

इसी कड़ी में भिवानी से विरेंद्र कौशिक को भाजपा का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कौशिक की नियुक्ति पर सोमवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी तथा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने फूल-मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठाकर पदभार संभलवाया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह भी पहुंचे, जिन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : डीआईपीआरओ संजीव सैनी के रोहतक तबादले पर विदाई कार्यक्रम आयोजित