(Bhiwani News ) लोहारू। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मपाल सिंह के निर्देशन में लोहारू  खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कायम करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को गांव सोहासडा में अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा नालियों की साफ-सफाई, कूड़ा करकट के ढ़ेर का उठान करवाया गया। इस दौरान पंचायत सदस्यों, स्कूली बच्चों, आशा व आंगनवाड़ी वर्कर, स्वयं सहायता समूहों, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्यों के साथ स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। अभियान में ग्रामीणों का भी सहयोग रहा। इस मौके पर सरपंच राजकुमार, स्कूल इंचार्ज  केशव, ब्लॉक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह, स्वच्छता ग्राही मोनिका सहित समस्त स्कूल स्टाफ, आंगनबाड़ी वर्कर व विद्यार्थियों स्कूल के आसपास  कचरा उठाकर सफाई अभियान में पूर्ण योगदान दिया।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी