Bhiwani News : पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया रोष

0
137
Villagers troubled by drinking water problem expressed their anger by raising slogans
पेयजल समस्या से परेशान नारेबाजी करते ग्रामीण।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव पालुवास में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है, जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है तथा वे सरकार व प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। पेयजल किल्लत से परेशान गांव पालुवास के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव के जलघर के समक्ष रोष जताया तथा सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। इस मौके पर पूर्व पंच महेंद्र सिंह चौहान व सुनील कालू ने कहा कि गांव पालुवास के जलघर में दो टैंक बने हुए है। जिसमें से एक टैंक पूरी तरह से सूखा पड़ा है तथा दूसरे में करीबन 2 फुट पानी बचा है।

उन्होंने कहा कि जलघर में टैंक में पानी ना होने की वजह से करीब 10 दिनों से सप्लाई नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीण बूंद-बूंद तक को तरस गए है। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल सप्लाई की किल्लत इतनी गहरा गई है कि वे टैंकरों से पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ जो टैंक खाली पड़ा है, उसमें गंदगी की भरमार होने के साथ-साथ बड़ी तादात में मछलियां भी मरी पड़ी है। जिसके चलते आसपास का क्षेत्र बदबूमय भी हो गया है तथा नागरिकों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के एक्सईन, जेई व एसडीओ से गुहार लगा चुके है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि टैंकों में नया ट्यूबवेल लगाए तथा तथा ट्यूवबैल खराब है उन्हे ठीक करवाकर चालू करवाया जाए, ताकि पेयजल की आपूर्ति हो सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम करने पर मजबूर होंगे, ताकि उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक पहुंच सकें।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सैन्य सम्मान के साथ दी सैनिक को अंतिम विदाई, बलजिंदर सिंह अमर रहे के लगे नारे

 यह भी पढ़ें: Jind News : पुलिस ने लाइन में कैडेट्स से करवाई फायरिंग