- मामले में संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग
(Bhiwani News) लोहारू। लोकनिर्माण विभाग लोहारू की कार्यप्रणाली पर सडक़ निर्माण के मामलें में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है परंतु इसके बावजूद भी विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा।
लोहारू से सूरजगढ़ रोड़, फरटिया ताल रोड़, देवीलाल चौक से सूरजगढ़ रेलवे फाटक रोड़ के निर्माण कार्य पर उठे सवाल विभाग के अधिकारियों द्वारा सडक़ निर्माण कार्य में की जा रही लीपापोती को कटघरे में खड़े कर रहे है वहीं दूसरी ओर अब भिवानी व दादरी मुख्य सडक़ मार्ग को जोडऩे वाला झुप्पा-गिगनाऊ लिंक मार्ग के कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
सडक़ निर्माण के नाम पर लीपापोती का आरोप लगाया
गांव गिगनाऊ से झुप्पा तक बनाए जा रहे करीब 3.6 किलोमीटर लिंक मार्ग सडक़ निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग को लेकर संबंधित विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सडक़ निर्माण के नाम पर लीपापोती का आरोप लगाया है। गांव बारवास में सुबह ग्रामीणों ने इस रोड़ के निर्माण को रूकवा दिया तथा प्रशासन व संबंधित विभाग के प्रति रोष प्रकट किया।
जगदीश, धर्मपाल बारवास, रणधीर सिंह बारवास, जगदीश, मनोज, सज्जन सिहं, महेंद्र, जयबीर सरपंच, युद्ववीर, संदीप, सुनील, धर्मबीर, नरेश, रवींद्र, सुरेंद्र आदि ग्रामीणों का कहना था कि गिगनाऊ से झुप्पा रोड़ जो भिवानी व दादरी मार्ग को जोड़ता है। इस रोड़ का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा रात के अंधेरे में करवाया जा रहा था तथा निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था।
रोड़ निर्माण के दौरान न तो तारकोल डाला गया है न ही इसे उखाडक़र पुन: बनाया गया
सुबह जब इस बारें उन्हें सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि रात के अंधेरे में बनाया गया यह रोड़ पैर से ही उखड़ रहा है। रोड़ निर्माण के दौरान न तो तारकोल डाला गया है न ही इसे उखाडक़र पुन: बनाया गया। इसके अलावा यह रोड़ ऊबड खाबड़ बनाया गया है तथा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप भी नहीं है। ऐसे में प्रशासन व सरकार द्वारा इस रोड़ का निर्माण रात के अंधेरे में शुरू किया जाना भी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि वे तब तक रोड़ निर्माण नहीं होने देंगे जब तक विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तथा ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा रोड़ निर्माण के दौरान अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया साम्रगी का प्रयोग किया जा रहा है तथा नाममात्र की ही निर्माण सामग्री डाली गई है।
उनकी मांग है कि इस रोड़ को पूरी तरह से उखाडक़र नए सिरे से बनाया जाए तथा रोड़ निर्माण के नाम पर खानापूर्त कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोड़ निर्माण में की जा रही लीपापोती के दोषी अधिकारियों व ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि विभाग ने खानापूर्ति व लीपापोती का प्रयास किया तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों की बैठक आयोजित