- सैनिक सम्मान के साथ हुआ वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का अंतिम संस्कार
- गांव बागनवाला में एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद मंजीत कुमार को दी अंतिम विदाई
- शहीद मंजीत कुमार की अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचा जिला प्रशासन व स्थानीय नेता, ग्रामीणों में दिखा रोष
(Bhiwani News) भिवानी। गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सिरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान एयर वेटर एसोसिएशन भिवानी के साथ हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान, एचईएसएल डेलीगेट तोशाम सूबेदार चांदवीर सिंह, जिला सैनिक बोर्ड भिवानी से वेलफेयर ऑफिसर अमित कुमार, राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने अपने लाल को नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद मंजीत कुमार अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा मंजीत तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारे लगाए।
मंजीत कुमार गुजरात के वड़ोदरा में एयर फोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे
बता दे कि भारतीय वायुसेना में कॉरपोरल मंजीत कुमार गुजरात के वड़ोदरा में एयर फोर्स स्टेशन दिशा में पोस्टेड थे। ड्युटी के दौरान मंजीत कुमार शहीद हो गए है,जिसका पार्थिव शरीर मंगलवार को सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा। जहां पर अमर शहीद मंजीत कुमार का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मंजीत कुमार के परिवर में माता-पिता व एक छोटा भाई।
पिछले वर्ष ही हुई थी शादी
मंजीत की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। वही दूसरी तरफ शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे, जिसके चलते ग्रामीणों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में गुस्सा भी दिखा। इस मौके पर राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी व हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है।
उन्होंने कहा कि शहीद मंजीत कुमार की शहादत ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करता है। उनका बलिदान युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे शहीदों के साहस, त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा ले तथा राष्ट्रसेवा में आगे आएं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : इंटरनेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी : उपायुक्त