(Bhiwani News ) भिवानी। युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में विक्रम सिंह ने कांस्य पदक जीतकर भारत देश के साथ साथ अपने पिता, गुरु और भिवानी शहर का नाम रोशन किया। विक्रम सिंह ने वर्ल्ड रैंक में 60 वां स्थान हासिल कर सबको गौरवित किया। बर्डी बैडमिंटन एरिना में प्रैक्टिस करने वाले विक्रम ने बताया कि कोच महेश शर्मा ने रैकेट पकड़ना सिखाया और कोच महेश शर्मा ने बारीकी से तराशा। विक्रम ने सारा श्रेय अपने पिता बलबीर और कोच महेश शर्मा को दिया। इस अवसर पर कोच महेश शर्मा ने कहा कि उनके अकादमी में बच्चों को खेल की बारीकियों के बारे में बताया जाता है और खिलाडिय़ों में खेल की भावना पैदा की जाती है, ताकि वह खेल के प्रति समर्पित होकर देश का नाम ऊंचा कर सके। इस सम्मान समारोह में अनिल शर्मा, मुकेश रखेजा, हितेश जैन, कन्हैया, संजू के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा