(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हालु बाजार स्थित श्रीमहावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। ज्ञान, बुद्धि और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्कूल के सचिव अरुण जैन व निशा जैन एवं प्राचार्या पुष्पा देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर की। कार्यक्रम के दौरान ना केवल बच्चें, बल्कि अध्यापकगण भी पीले वस्त्र पहनकर पहुंचे। वही बच्चों द्वारा भजन, लोकगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई,
बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोडऩे का अवसर पर है वसंत पंचमी का पर्व : पुष्पा देवी
जिससे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, जो प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार करता है और बच्चों को भी उमंग व ताजगी से भर देता है। यह पर्व बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोडऩे का एक अवसर प्रदान करता है। प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि बसंत पंचमी मनाने से बच्चों को शिक्षा और संस्कृति का समन्वय समझने का अवसर मिलता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स