Bhiwani News : विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
71
Bhiwani News : विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशुओं के ऑपरेशन करते पशु चिकित्सक।
  • पशु चिकित्सकों ने 6 पशुओं के ऑपरेशन कर 600 गायों को किया गया कृमि मुक्त

(Bhiwani News) भिवानी। अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग भिवानी द्वारा शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रविंद्र सहरावत ने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने सभी पशु चिकित्सकों से आह्वान किया था कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर रेबीज, एफएमडी, गलघोटू टीकाकरण, पशुओं को कृमि रहित करना, स्वास्थ्य कैंप, पशु स्वास्थ्य जागृति कैंप, बांझपन कैंप व अन्य सेमिनार का आयोजन किया जाए।

6 पशुओं के ऑपरेशन किए

इसी संदर्भ में भिवानी के सभी पशु चिकित्सकों ने अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण बांझपन कैंप व ऑपरेशन कैंप लगाकर इस दिवस को मनाया। वेटनरी पॉलीक्लीनिक के पशु चिकित्सक डॉ. जोनी, डॉ. राजेश जाखड़, डॉ हरिओम, डॉ. सुभाष ने 6 पशुओं के ऑपरेशन किए। गौशाला भिवानी में डॉ. विजय सनसनवाल के मार्गदर्शन में करीब 600 गायों को कृमि रहित करने की दवा पिलाकर उन्हे कृमि रहित किया गया।

इस मौके पर डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि गौशाला में गायों व नंदीशाला में बेसहारा नंदियों को आश्रय भी दिया जा रहा है। नगर परिषद के ठेकेदार इन बेसहारा पशुओं को पकडक़र इनका पुर्नवास करवा रहे है और पशुपालन विभाग इनकी टैगिंग करवा रहा है।

पशुपालन विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ. अशोक गुप्ता ने सभी पशु चिकित्सकों का आह्वान किया कि पशु चिकित्सक इस दिन शपथ ले कि वे गरीब पशु पालकों की हर संभव मदद करें तथा किसी भी पशु को उपचार की आवश्यकता हो, वे अपना पशु चिकित्सक होने का धर्म निभाते हुए प्रत्येक पशु को उपचार उपलब्ध करवाएं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पेयजल समस्या का समाधान करना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता : मोहित चौधरी