• मेहंदी प्रतियोगिता में सुमन पहले, रीतू दूसरे व महिमा रही तीसरे स्थान पर
  • प्रतियोगिताओं से क्रियाशीलता, एकाग्रता एवं टीम वर्क की क्षमता का होता है विकास : श्वेता गर्ग

(Bhiwani News) भिवानी। छात्राओं को सांस्कृतिक विरासत का बोध करवाने एवं उनकी प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य से हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय हालु बाजार स्थित अग्रसेन भवन में श्रीअग्रवंश परिवार द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा झूलों का भी आनंद किया। रंग-बिरंगी पोशाक में सज-धजकर आए बच्चों ने नृत्य भी किया तीज के गीत भी गाए। कार्यक्रम के आयोजक श्रीअग्रवंश परिवार के संरक्षक नरेश गोयल रहे। इस मौके पर श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्वेता गर्ग मुख्य रूप से पहुंची तथा सोसायटी की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया तथा अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

हरियाली तीज हमारी संस्कृति प्रतीक

इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्वेता गर्ग ने कहा कि तीज जैसे पर्वो पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से एक तरफ जहां युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत का बोध होता है तो वही इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं से उनमें क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति प्रतीक है। जिसे बड़े ही उत्साह व जोश के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार नई ऊर्जा का संचार करने के साथ संस्कृति से भी जोड़े रखते है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीअग्रवंश परिवार के संरक्षक नरेश गोयल ने बताया कि हरियाली तीज पर आयोजित प्रतियोगिता में करीबन 200 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। जिसमें सुमन प्रथम, रीतू द्वितीय, महिमा तृतीय व ज्योति चतुर्थ स्थान पर रही। प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्वेता गर्ग ने सम्मानित किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : एनएचएम कर्मचारियों को सरपंच एसोसिएशन ने दिया समर्थन