Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
266
Various competitions organized on the occasion of Hindi Diwas in BRCM Gyan Kunj School
बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतिभागी।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, कहानी वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सातवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा नीतू बांगड़वा ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा नीतू बांगड़वा ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। सातवीं कक्षा की छात्रा एंजेल ने अपनी प्रेरक कहानी के माध्यम से सब का मन मोह लिया। सातवीं कक्षा की छात्रा भूमिका ने हिंदी भाषा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसे संजोये रखनातथा आगे बढ़ाना है”। इस अवसर पर बीआर सीएम ज्ञानकुंज प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में भाषा के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को बढ़ाती हैं।” सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र के हिस्सा लेना चाहिए।

कविता पाठ प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छात्रा दिव्या, आठवीं कक्षा की छात्रा आराध्या एवं दसवीं कक्षा की छात्रा मान्या शर्मा ने हिंदी साहित्य के महान कवियों जैसे सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर, और हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का उत्कृष्ट पाठ किया। इसके अलावा, कुछ छात्रों ने स्वयं रचित कविताओं का भी पाठ किया, जिसमें समाज, देशप्रेम और प्रकृति जैसे विषयों पर गहन विचार व्यक्त किए गए। सभी प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभागार को प्रभावित किया। ज्ञानकुंज उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि हिंदी भाषा के प्रति उनकी समझ को भी और गहरा करती है।

बीआरसीएम शिक्षण समिति निदेशक डॉ एस के सिन्हा ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि ऐसी आयोजनों से न केवल छात्रों की भाषाई क्षमताओं का विकास होता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। मंच संचालन की भूमिका बारहवीं कक्षा की छात्रा हिमांशु सांगवान ने निभाई ।इस अवसर पर डॉक्टर डिंपल त्यागी, हिंदी अध्यापक अनुज त्यागी, श्रीमती निर्मला स्योराण व सभी शिक्षकवृंद उपस्थित रहे।