Bhiwani News : राज्य स्तरीय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में वैश्य महाविद्यालय की छात्रा छवि एवं शबनम रही प्रथम

0
67
राज्य स्तरीय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में वैश्य महाविद्यालय की छात्रा छवि एवं शबनम रही प्रथम
राज्य स्तरीय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी में वैश्य महाविद्यालय की छात्रा छवि एवं शबनम रही प्रथम

(Bhiwani News) भिवानी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक के निर्देशानुसार बनवारी लाल जिंदल सुई वाला कॉलेज तोशाम के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंत: महाविद्यालय विज्ञान पावरपॉइंट संगोष्ठी का आयोजन तोशाम के बनवारी लाल जिंदल सुई वाला कॉलेज में आयोजित किया गया। इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों की अनेकों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वैश्य महाविद्यालय की छात्रा छवि एवं शबनम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वैश्य महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष डा. मोहन लाल के संयोजन में इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सफलता हासिल की। छात्राओं की इस टीम के साथ प्राध्यापिका अंजू व दीप्ति भी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल रही। छात्राओं छवि एवं शबनम की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अजय गुप्ता, उपप्रधान सुरेश गुप्ता, महासचिव डा. पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास