• भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही नव आगंतुक के स्वागत की परंपरा : डॉ. संजय गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही नव आगंतुक के स्वागत की परंपरा रही है। इसी का अनुशरण आज की युवा पीढ़ी को भी करना चाहिए। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग के फाइनल वर्ष के छात्र छात्राओ द्वारा प्रथम वर्ष की छात्र छात्राओं के शुभ आगमन पर आयोजित अभिनंदन फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ करते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कही।

उन्होंने कहा कि जब भी हमारे बीच कोई नया व्यक्ति आता है तो हम अपनी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप उसका स्वागत करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संजय  गोयल, हिंदी विभागाध्यक्ष डा. अनिल तंवर, डा. आशा रानी, डॉ. विपिन गुप्ता, डा. कामना कौशिक, डा. सुरुचि गुप्ता, डा. राजकुमार, डा. सुनील कुमार द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसी कड़ी में नवोदय छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों के द्वारा समा बांधते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर का ताज छात्र रोहित एवं मिस फ्रेशर का ताज छात्रा पिंकी के सर पर सजा। जिनका चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया।

स्वपोषित विभाग की निदेशक  डा. प्रोमिला सुहाग ने इस शानदार आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा करते हैं जिससे वो अपने करियर की बेहतर ढंग से शुरुआत कर सकें।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : पैट्रो पदार्थो की बढ़ती कीमतों ने दिलाई किसानों को पुराने साथी की याद